लेखिका जब नौ वर्ष की थी तो उसके पिता ने उसे कौन सा उपन्यास पढ़ने के लिए दिया था ?
Answers
¿ लेखिका जब नौ वर्ष की थी तो उसके पिता ने उसे कौन सा उपन्यास पढ़ने के लिए दिया था ?
✎... जब लेखिका नौ वर्ष की थी, तो लेखिका ‘मृदुला गर्ग’ को उनके पिता ने रूसी लेखक दातोस्वकी द्वारा लिखित ‘ब्रदर्स कारामजोव’ उपन्यास पढ़ने के लिये दिया था।
‘मेरे संग की औरतें’ पाठ में लेखिका मृदुला गर्ग को यह उपन्यास उनके पिता ने उनकी 9 वर्ष की आयु में पढ़ने को दिया था। जब लेखिका की गुड़िया टूट गई और वह रोने लगी तो लेखिका के पिताजी के पास और कोई उपाय न होने के कारण उन्होंने लेखिका के मन को बहलाने के लिए लेखिका को ब्रदर्स कारामजोव नाम का उपन्यास पढ़ने को दिया, क्योंकि लेखिका के पिता भी स्वयं किताबों के शौकीन थे और वे चाहते थे कि लेखिका इस उपन्यास से कुछ सीखे। लेखिका को भी किताबों का शौक था इसलिए लेखिका ने बाद में कई बार यह उपन्यास पढ़ा। हालांकि लेखिका उस समय आयु छोटी होने के कारण इस उपन्यास का मतलब बहुत अधिक नहीं समझ पाई, लेकिन बाद में बड़े होने पर लेखिका को यह उपन्यास बहुत अच्छा समझ में आ गया था। खासकर इस उपन्यास का एक अध्याय जो बच्चों पर होने वाले अनाचार और अत्याचार पर आधारित था, लेखिका के मन को छू गया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
मेरे संग की औरतें संस्मरण पाठ का मूल प्रतिपाद्य का प्रमुख उद्देश्य क्या है? स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/20787035
लेखिका का बहनें हीन भावना का शिकार क्यों थीं?
https://brainly.in/question/10603833
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○