Hindi, asked by jinnatunnesa2007, 21 hours ago

लेखिका को नीलकंठ की कौन-कौन सी चेष्टाएँ बहुत भाती थीं?

Answer shortly please
Don't copy​

Answers

Answered by shindesarthak796
1

लेखिका को नीलकंठ की कौन-कौन-सी चेष्टाएँ बहुत भाती थीं?

लेखिका को नीलकंठ का गरदन ऊँची कर देखना, मेघों की साँवली छाया में अपने इंद्रधनुष के गुच्छे जैसे पंखों को मंडलाकार बनाकर नाचना, विशेष भंगिमा के साथ उसे नीची कर दाना चुगना और पानी-पीना तथा गरदन टेढ़ी कर शब्द सुनना आदि चेष्टाएँ बहुत भाती थीं।

Answered by xxavneetxx
2

Answer:

पंखों का सतरंगी मंडलाकार छाता तानकर नृत्य की भंगिमा में खड़ा हो जाना।

हथेली पर रखे हुए भुने चने कोमलता से हौले-हौले उठाकर खाना।

मेघ के गर्जन की ताल पर नृत्य करना और वर्षा की बूंदों की रिमझिमाहट तेज़ होने पर उसका वेग बढ़ते जाना।

Explanation:

Hope it's help you

Similar questions