Hindi, asked by laibakhan624648, 7 months ago

लेखिका की नानी की आजादी के आंदोलन में किस प्रकार की भागीदारी रही

Answers

Answered by shishir303
7

O लेखिका की नानी की आजादी के आंदोलन में किस प्रकार की भागीदारी रही

लेखिका की नानी ने भले ही प्रत्यक्ष रूप से आजादी के किसी आंदोलन में भागीदारी नहीं की थी, लेकिन उन्होंने परोक्ष रूप से आजादी के आंदोलन को अपना मौन समर्थन दिया था। लेखिका के नाना यानि नानी के पति अंग्रेजों के समर्थक थे, उसके बावजूद लेखिका की नानी ने कभी भी अंग्रेजी जीवनशैली को नहीं अपनाया। लेखिका की नानी ने अपनी बेटी की शादी एक ऐसे व्यक्ति से करने की निश्चय किया, जो आजादी के आंदोलन का सिपाही हो, जिसमें देश प्रेम की भावना पनपती हो और उन्होंने अपने ऐसा किया भी। लेखिका की नानी ने एक आजादी के सिपाही को अपना दामाद बनाकर आजादी के आंदोलन में अपना परोक्ष रूप से सहयोग भी दिया। उन्होंने हमेशा अपने बच्चों को आजादी की भावना से प्रेरित किया। इस तरह लेखिका की नानी की आजादी के आंदोलन में अप्रत्यक्ष भागीदारी रही।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

 

लेखिका मृदुला गर्ग के पिता ने उन्हें कौन सा उपन्यास पढ़ने के लिए दिया

https://brainly.in/question/17914245

.............................................................................................................................................  

मेरे संग की औरतें संस्मरण पाठ का मूल प्रतिपाद्य का प्रमुख उद्देश्य क्या है?स्पष्ट कीजिए

https://brainly.in/question/20787035  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions