लेखिका कृष्णा सोबती के bachpan से आपको क्या-क्या सीखने को मिला।
Answers
¿ लेखिका कृष्णा सोबती के बचपन से आपको क्या-क्या सीखने को मिला ?
➲ लेखिका कृष्णा सोबती के बचपन से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपना कार्य स्वयं करना चाहिए और हमें स्वाबलंबी बनना चाहिए।
लेखिका को अपने बचपन में अपने छोटे मोटे घरेलू कार्य स्वयं करने होते थे। लेखिका को अपने कपड़े-मोजे आदि स्वयं धोने होते थे और वह अपने कपड़े मोजे धोने के लिए नौकर नौकरानी को नहीं दे सकती थी। लेखिका के अपने बचपन में कड़े अनुशासन और सीमित साधनों में रहना पड़ता था, इस कारण लेखिका के बचपन से हमें अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। किसी भी छात्र के लिए अनुशासित जीवन उसके सफल भविष्य की मजबूत नींव होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
खाने की किन-किन चीजों को सोचकर ही लेखिका के मुंह में पानी भर आता है
https://brainly.in/question/46236597
शनिवार की सुबह से ही लेखिका की नाक में ---------गंध आने लगती थी ?
https://brainly.in/question/25533635
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
What did you get to learn from the childhood of the writer Krishna Sobti.
Explanation:
From the childhood of the writer Krishna Sobti, we get a lesson that we should do our work ourselves and we should become self-supporting.
The writer had to do her minor household chores herself in her childhood. The writer had to wash her own clothes and socks etc. and she could not give her clothes to the servant maid to wash the socks. The writer had to live in strict discipline and limited means in her childhood, due to this we have to learn from the childhood of the writer.