Hindi, asked by prataparun104, 2 months ago

लेखिका क्यों चाहती थी कि लखनऊ का युवक उनकी पंक्तियाँ पढे? ​

Answers

Answered by aisha2006oppo
3

Answer:

लखनऊ के युवक का केवल एक हाथ कटा था, वह भी तब जब वह उच्च शिक्षा प्राप्त युवक . था। ... उससे उत्साह, लगन, महत्त्वाकाक्षा और जिजीविषा की प्रेरणा लखनऊ के युवक को ग्रहण करनी चाहिए। इसलिए लेखिका चाहती थी कि लखनऊ का युवक उनकी पंक्तियाँ पढ़े।

Answered by shishir303
3

लखनऊ का युवक उनकी पंक्तियां पढ़े, लेखिका ऐसा इसलिए चाहती थी क्योंकि लेखिका ने देखा कि लखनऊ के युवक का केवल एक हाथ कटा था और वह उच्च शिक्षा भी प्राप्त था, फिर भी वह निराश था। जबकि डॉक्टर चंद्रा बचपन से ही विकलांग थी फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने विपरीत हालातों का सामना करके, कड़ा संघर्ष करके अपनी लगन से आगे बढ़ी। उसने अपनी लगन तथा जिजीविषा के बल पर अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा किया। इसीलिए लेखिका चाहती थी कि लखनऊ का युवक उनकी पंक्तियां पढ़े ताकि वह इनसे कुछ प्रेरणा ले सकें और अपनी साथ हुई दुर्घटना नियति की चोट मानकर खुशी-खुशी स्वीकार कर आगे बढ़े।

Similar questions