लेखिका महादेवी वर्मा द्वारा गिलहरी के घायल बच्चे को बचाना व उसका उपचार करना, उनकी कौन si भावनाओं को प्रदर्शित करता है? क्या हम इसे उचित मान सकते हैं ?
Answers
Answered by
1
ऐसे अनुभवों के प्रति लचीलेपन में अंतर देखा जाता है और व्यक्ति पर किन्हीं अनुभवों के प्रति कोई असर नहीं पड़ता, पर कुछ अनुभव उनके लिए संवेदनशील साबित होते हैं।
Answered by
11
गिल्लू के प्रति महादेवी ममतामई थी। जब वह छोटा सा बच्चा काक के घाव हुए चोंच से तड़प रहा था तब उसे हौले से उठाकर अपने कमरे में लाई और रक्त को रुई से पोंच कर पेंसिल इन का मरहम लगाया। कई घंटे उसकी उपचार की। उसे फूल रखने की एक कल की डलिया में रूही बिछाकर उसे खिड़की पर लटका दिया गया और उसका घर बना दिया गया। उसे गिल्लू से पुकारने लगे। उसे खाने के लिए काजू या बिस्कुट दिया करते थे। उसे अपने दोस्त गिलहरियों के साथ खेलने जोड़ा जाता था। उसके साथ महादेवी वर्मा जी खेला करती थी।
Similar questions