लेखिका ने अंग दोरजी के साथ पर्वत शिखर छूने का फैसला क्यों लिया
Answers
लेखिका ने अंगदोरजी के साथ पर्वत शिखर छूने का फैसला क्यों लिया?
लेखिका ने अंगदोरजी के साथ पर्वत शिखर छूने का फैसला क्योंकि लेखिका के साथ वाले साथी लेट पहुंचे थे और कोई भी अन्य व्यक्ति लेखिका साथ चलने के लिए तैयार नहीं था | लेखिका ने अंगदोरजी के साथ सुबह 6:20 निकल गई थी | अंगदोरजी कुशल पर्वतारोही था। वह बिना ऑक्सीजन के बर्फ़ पर चलने का अभ्यस्त था। इसलिए वह यात्रा में ऑक्सीजन नहीं लगाता था। अंगदोरजी में लेखिका को पर्वत-शिखर पर पहुंचने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया था इसलिए लेखिका ने अंगदोरजी का आदर भाव से झुककर सम्मान किया|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1540032
Summary of everest- shikhar meri yAtra
Answer:
________________________________________________________________
➡लेखिका ने अंग दोरजी के साथ पर्वत शिखर छूने का फैसला क्यों लिया
__________________________
लेखिका ने अंग दोरजी के साथ पर्वत शिखर छूने का फैसला क्लिया क्योंकि अंगदोरजी कुशल पर्वतारोही था। वह बिना ऑक्सीजन के बर्फ़ पर चलने का अभ्यस्त था। इसलिए वह यात्रा में ऑक्सीजन नहीं लगाता था। इसलिए लेखिका ने अंगदोरजी साथ पर्वत शिखर छूने का फैसला किया|