Hindi, asked by chebnyt420, 2 months ago

लेखिका ने डॉ. चंद्रा को सामान्य जनों से किन बातों में भिन्न पाया?

Answers

Answered by divya971
4

Answer:

अपराजिता’ कहानी में डॉ. चन्द्रा के चरित्र की ये विशेषताएँ व्यक्त हुई हैं-

अदम्य साहसी: निचला धड़ अपंग होने पर भी चन्द्रा अदम्य साहसी थी और अपना सारा काम करती थी।

जिजीविषा: अपंग होने पर भी उसमें प्रबल जिजीविषा थी।

प्रतिभाशाली: चन्द्रा में विलक्षण प्रतिभा थी। वह प्रत्येक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाती रही।

प्रसन्न-हृदय: अभिशप्त जीवन होने पर भी वह प्रसन्न रहती थी।

स्वावलम्बी: चन्द्रा अपना सारा काम स्वयं करना चाहती थी। वह स्वयं कुर्सी के सहारे सब काम कर लेती थी।

परिश्रमी: चन्द्रा काफी परिश्रमी एवं मेहनती थी।

Similar questions