Hindi, asked by apernamal4418, 10 months ago

लेखिका और उनके साथी वॉकी-टॉकी से अपने हर कदम की जानकारी किसे दे रहे थे? *

Answers

Answered by shishir303
1

O  लेखिका और उनके साथी वॉकी-टॉकी से अपने हर कदम की जानकारी किसे दे रहे थे?

► लेखिका और उनके साथी वॉकी-टॉकी पर अपने हर कदम की जानकारी बैस कैंप को दे रहे थे।

‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ में लेखिका बचेंद्री पाल और उनके साथी अपने अभियान के तीसरे दिन एक-एक समान लेकर चढ़ाई का अभ्यास करने के लिए प्रयास कर रहे थे। रीता गोंबू तथा लेखिका बचेंद्री पाल दोनों साथ साथ चढ़ रहे थे। उन लोगों के पास एक वॉकी-टॉकी था, जिससे वह अपने हर कदम की जानकारी बेस कैंप पर दे रहे थे। अभियान दल के नेता कर्नल खुल्लर उस समय बहुत खुश हुए, जब लेखिका और उनके साथियों ने अपने पहुंचने की सूचना उन्हें दे दी, क्योंकि ले लेखिका और उनकी साथी रीत गोंबू दोनों कैंप एक पर पहुंचने वाली केवल दो महिलाएं थीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा पाठ के आधार पर बचेंद्री के  चरित्र की किन्ही चार विशेषताओ  का वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/18897466

.............................................................................................................................................

तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?

https://brainly.in/question/11755055

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
0

Answer:

एवरेस्ट

Explanation:

उपरोक्त प्रश्न "एवरेस्ट पर मेरी यात्रा" पाठ से लिया है ।इस पाठ में बताए गया है कि बचेंद्री पाल नामक महिला किस तरह हर मुश्किल को पार करके एक सफल भारतीय महिला पर्वारोही बनी।

बचेंद्री पाल और उनके साथी वाकी ताकि पर अपने बेस कैंप वाले साथियों के संपर्क में थे। बेस कैंप में हर सुविधा उपलब्ध होती हैं।यदि प्रवतरोही को कोई दिक्कत हो रही हो तो वो मदद कर सकते हैं।

बचींद्री पल एक हिममतवाले महिला थी और वो

पूरी प्रवत्रोही टीम की लोगो के धयन रखती थी।

सबक मनोबल बढ़ती थी।सबके मन में बोहोत सम्मन थे उनके लिए।

https://brainly.in/question/18897466

https://brainly.in/question/11755055

Similar questions