Hindi, asked by talhaaleemsal3517, 1 year ago

लेखिका तथा गिल्लू के आपसी संबंधो से हमे क्या संदेश मिलता है ?

Answers

Answered by shishir303
31

लेखिका तथा गिल्लू के आपसी संबंधों से हमें प्रेम, मानवता तथा संवेदना युक्त व्यवहार करने का संदेशा मिलता है।

‘गिल्लू’ पाठ हमें यह संदेश देता है कि मानव हो या जानवर हमें सब के प्रति संवेदना दिखानी चाहिए और किसी की भी आवश्यकता पड़ने पर सहायता करनी चाहिए। दृष्टि से देखे गाने गैलरी के एक नन्हे से बच्चे के प्राणों की रक्षा की और उसके स्वास्थ्य की देखभाल की उसी तरह हमें भी अपने आसपास के प्राणियों की आवश्यकता के प्रति के प्रति संवेदनात्मक व्यवहार करना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। लेखिका और गिल्लू के आपसी संबंध संवेदना का भी संदेश देते हैं कि केवल मानव में नही जानवरों में भी संवेदना होती है। यदि हम जानवरों के प्रति संवेदनात्मक व्यवहार करेंगे तो जानवर भी हमारे प्रति संवेदना व्यवहार करते हैं। यह पाठ हमें प्रेम, सद्भाव, अहिंसा का आचरण करने की प्रेरणा देता है।

Answered by Anonymous
4

I hope the above picture perfectly helps you mate

Attachments:
Similar questions