Hindi, asked by ThePadhaku040, 1 month ago

लाख की वस्तुओं का निर्माण मुख्यतः कहाँ होता है? {अजयपुर (स) अजमेर (ब) इंदौर (द) चंडीगढ़​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ जयपुर

⏩ लाख की वस्तुओं का निर्माण मुख्यतः राजस्थान के जयपुर शहर में होता है। राजस्थान लाख की वस्तुओं के निर्माण के मामले में भारत का सबसे अग्रणी राज्य हैय़ इसके अतिरिक्त भारत के गुजरात, झारखंड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में भी लाख की बनी वस्तुओं का निर्माण होता है। लाख से अनेक तरह की वस्तुएं बनाई जाती हैं, जिनमें लाख की चूड़ियां प्रमुख हैं। उसके अलावा मूर्तियां, सजावट के सामान आदि वस्तुएं भी लाख से बनाई जाती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions