Accountancy, asked by brijkanwar421, 2 months ago

लेखांकन में कम्प्यूटर की भूमिका बताइए।​

Answers

Answered by panickedperson
1

Answer:

वित्‍तीय लेनदेन को दर्ज करने की सुव्‍यवस्‍थित प्रणाली को लेखांकन कहा जाता है । कम्‍प्‍यूटर के उद्भव से पूर्व लेखांकन का कार्य, कार्यालय के एक कोने में बैठे मुनीम जी द्वारा बहीखातों में हाथ से सम्‍पन्‍न किया जाता था ।

लेकिन अब मेज-कुर्सी पर स्‍क्रीन के आगे बैठा कम्‍प्‍यूटर परिचालक, साफ्टवेयर के माध्‍यम से लेखांकन का कार्य करता हुआ नजर आता है । लेखांकन की प्रक्रिया को जब कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से दर्ज किया जाता है तो उसे कम्‍प्‍यूटर लेखांकन प्रणाली कहते है ।

बड़ी कम्‍पनियां व बड़े व्‍यवसायी घरानों द्वारा साफ्टवेयर कम्‍पनियों के माध्‍यम से अपने व्‍यवसाय की विशेष आवश्‍यकता के अनुरूप कम्‍प्‍यूटर लेखांकन कार्यक्रम को तैयार करवाया जाता है ।

छोटे व्‍यापारियों के लिये बाजार में कम्‍प्‍यूटर लेखांकन के अनेक कार्यक्रम उपलब्‍ध है ।

Answered by ishpreet09
0

कम्प्यूटरीकृत लेखांकन डाटाबेस अवधारणा का प्रयोग करता है। ... i) लेखांकन प्रलेखों का निर्माण : कम्प्यूटर लेखांकन में कैश मेमो, बिल चालान आदि प्रलेखों को और लेखांकन प्रमाणकों को तैयार करने में सहायता करता है। लेनदेनों को लिपिबद्ध करना : प्रतिदिन कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की सहायता से व्यावसायिक लेनदेनों को लिपिबद्ध किया जाता है।

Hope it helps you...please mark my answer as brainliest

Similar questions