Accountancy, asked by sanoj09693, 2 months ago

लेखांकन प्रमाण बोर्ड की स्थापना कब हुई​

Answers

Answered by sknasreen953
4

Q_1. लेखांकन कहां शुरु होता है ?

उत्तर - जहां पुस्तपालन ख़तम होता है ।

Q_2. लेखांकन सूचनाओं का उपयोगकर्ता कौन नहीं है ?

उत्तर - अवयस्क ।

Q_3. भारतीय इस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट्स की स्थापना कब की गई थी ?

उत्तर - 1949 ई ० में ।

Q_4. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जिसे व्यापार से रुपया लेना है ?

उत्तर - लेनदार ।

Q_5. किसी समय के दौरान आय पर व्यय के आधिक्य को क्या कहते है ?

उत्तर - लाभ ।

Q_6. संपत्तियां जिन्हें अल्प अवधि में नकद में परिवर्तित किया जा सकता है, क्या कहलाता है ?

उत्तर - तरल सम्पत्ति ।

Q_7. एक व्यक्ति जिसे फर्म को धन देना है, क्या कहलाता है ?

उत्तर - देनदार ।

Q_8. कार्यालय के पुराने फर्नीचर का मरम्मत कैसा व्यय है ?

उत्तर - आगम ।

Q_9. व्यावसायिक उपक्रम द्वारा एक मूल्यवान वस्तु पर अधिकार होने को क्या कहा जाता है ?

उत्तर - सम्पत्ति ।

Q_10. किस अवधारणा के अन्तर्गत अवधि की कुल लागत आय में से चार्ज कि जानी चाहिए ?

उत्तर - मिलान अवधारणा ।

Q_11. कोहलर ने कितने प्रकार की एकरूपता का वर्णन किया है ?

उत्तर - तीन ।

Q_12. किस अवधारणा के अनुसार व्यवसाय के स्वामी को व्यवसाय का लेनदार माना जाता है ?

उत्तर - इकाई की अवधारणा ।

Q_13. अंतर्राष्ट्रीय लेखांकन प्रमाप समिति की स्थापना कब हुई ?

उत्तर - 29 जून, 1973 को ।

Q_14. वर्तमान समय में कितने लेखांकन प्रमाप लागू हैं ?

उत्तर - 32 ।

Q_15. लेखांकन प्रमाप बोर्ड की स्थापना कब हुई ?

उत्तर - 1977 ई ० में ।

Q_16. प्रमाणक किस तरह का प्रलेख़ है ?

उत्तर - व्यावसायिक ।

Q_17. व्यापार की बाह्य आर्थिक क्रियाओं से सम्बन्धित लिखित प्रलेख को क्या कहते हैं ?

उत्तर - मूल प्रलेख ।

Q_18. दोहरा लेखा प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ?

उत्तर - ल्यूकास पैसियोली ।

Q_19. दोहरा लेखा प्रणाली के सिद्धांत का प्रतिपादन पैसियोली ने कब किया ?

उत्तर - 1494 ई ० में ।

Q_20. दोहरा लेखा प्रणाली में एक लेन - देन से सामान्यतया कितने पक्ष प्रभावित होते हैं ?

उत्तर - दो ।

Answered by pratyushara987
29

Answer:

जब पुस्तपालान खत्म हुआ था

Similar questions