Hindi, asked by mohanprajapati36, 4 months ago

लेखांकन प्रमाप से क्या आशय है​

Answers

Answered by muskan10453
7

Answer:

लेखाकर्म से आशय है प्रारम्भिक पुस्तकों व खातों की सूचनाओं से अन्तिम खाते बनाना व व्यावसायिक निष्कर्षों को ज्ञात करना व उनका विश्लेषण करना। पुस्तपालन का मुख्य उद्देश्य दिन प्रतिदिन के लेनदेनों को क्रमबद्ध रूप से पुस्तकों में लिखना है।

Answered by shishir303
1

लेखांकन प्रमाप से आशय इस प्रमाप से होता है जो सभी वित्तीय व्यवहारों के लिए एक ही प्रकार की लेखांकन विधि करने के लिये किया जाता है। इसमें व्यवसाय के सभी वित्तीय परिणामों को वित्तीय विवरणों के विवरणों के माध्यम से विभिन्न पक्षों को प्रदान किया जाता है। लेखांकन प्रमाप व्यवहारों और घटनाओं को मापन मान्यता प्रस्तुतीकरण आदि तत्व से संबंधित विषय में मार्गदर्शन करता है और अलग-अलग पक्षकारों को उपयोगी लेखांकन सूचनाएं उपलब्ध कराता है।

लेखांकन प्रमाप की आवश्यकता व्यवसायिक संस्थानों द्वारा अपनाई जा रही विभिन्न नीतियों और व्यवहारों में एकरूपता लाने के लिए पड़ती है, ताकि अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग मदों के संबंध में अपनाई जा रहे अलग-अलग व्यवहार को प्रभावित किया जा सके।

#SPJ3

Similar questions