Hindi, asked by somayyakonda123, 10 months ago

लिखो
लिखो
(अ) नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
1. छाया देने वाले पेड़ों के नाम लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
5

O छाया देने वाले पेड़ों के नाम लिखिए।​

➲  छाया देने वाले कुछ पेडों के नाम इस प्रकार हैं...

  • बरगद
  • पीपल
  • नीम
  • शीशम
  • अर्जुन
  • आम
  • करंज
  • कदम्ब
  • बकुल

यह वृक्ष ना केवल छायादार वृक्ष होते हैं, बल्कि छाया देने के साथ-साथ इन वृक्षों का अनेक प्रकार से महत्व है। यह वृक्ष अनेक गुणों से युक्त होते हैं। बरगद का पेड़ अपनी घनी छाया के लिए मशहूर हैस जिसके तले अनेक प्राणियों को छाया मिलती है और उस पर पक्षियों का बसेरा रहता है। पीपल का वृक्ष अपनी धार्मिक महत्व और हवा को शुद्ध करने के कारण प्रसिद्ध है। नीम का वृक्ष अपने औषधीय गुणों के कारण प्रसिद्ध है। शीशम का वृक्ष अपनी लकड़ी के लिए प्रसिद्ध है तो कदंब का वृक्ष अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, और इसके फल भी बड़े स्वादिष्ट होते हैं। भगवान श्री कृष्ण को यह अत्यंत प्रिय था। शिरीष के पेड़ में यह गुण होता है कि यह कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी आराम से रह जाता है। आम का पेड़ अपनी लकड़ी और आयुर्वेदिक तथा धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions