Hindi, asked by latheefpvr218, 7 months ago

लिखें, निम्नलिखित आशय कविता की किन-किन पंक्तियों में हैं?
बेटों का जीवन बेरोकटोक चलती गाड़ी के समान रहा।
माँ की देख-भाल की ज़िम्मेदारी बेटों पर आ गई।
बेटे अपने दायित्व बदलते रहे।
माँ के चले जाने से बेटे बेसहारे बने।​

Answers

Answered by shishir303
1

बेटों का जीवन बेरोकटोक चलती गाड़ी के समान रहा।

माँ की देख-भाल की ज़िम्मेदारी बेटों पर आ गई।

बेटे अपने दायित्व बदलते रहे।

माँ के चले जाने से बेटे बेसहारे बने।​

निम्नलिखित आशय कविता की इन पंक्तियों में है...

बेटों का जीवन बेरोकटोक चलती गाड़ी के समान रहा।

दौड़ती रहती थी बेधड़क

बिना किसी हरी लाल बत्ती के

हम लोगों की छुक छुक छक छक

माँ की देख-भाल की ज़िम्मेदारी बेटों पर आ गई।

हाथों हाथ रहती माँ

एक दिन हमारे कंधों में आ गई

बेटे अपने दायित्व बदलते रहे।

जब तक जीवित रही माँ।

हम बदलते रहे अपने कंधे

माँ के चले जाने से बेटे बेसहारे बने।​

और माँ के कंधों से उतरते ही

उतर गए हमारे कंधे

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

पुल बनी थी मा

मां को इस कविता में

माँ घर के सदस्यों को

माँ रूपी पुल से

माँ के अभाव में

https://brainly.in/question/39740732

हमारी कंधों में उतर गई मां - का आशय क्या है? (पुल बनी थी माँ )

brainly.in/question/20015517  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions