Hindi, asked by Tejanshusethi7158, 1 year ago

लेख - रक्षा बंधन पर निबंध

Answers

Answered by Anonymous
20
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक है । यह हिंदुओं का विशेष त्योहार है । भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक ऐसा त्योहार विश्व के किसी भी देश में नहीं मनाया जाता । श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाए जाने के कारण इसे श्रावणी नाम से भी जाना जाता है ।

रक्षाबंधन हुन्दुओं का एक एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भाई-बहन के परस्पर प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहिन भाईओं को एक रक्षा सूत्र बांधती है। प्रत्येक भाई बहनों को हर स्थिति में रक्षा देने का वचन देते है। इस दी लोग अपने घरों को स्वच्छ रखते है। सभी घरों में स्वादिष्ट पकवान और मिष्ठान बनाये जाते हैं। पूजा के समय सभी भाई-बहन सुन्दर और नए वस्त्र पहनते हैं। रक्षासूत्र बाँधने पर प्रायः भाई बहनों को उपहार देते हैं। यह भारत के संस्कृति और परम्परा का एक प्रतीक है इस त्यौहार को हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोग मिल कर बनाते हैं।

आशा करता हूँ यह उत्तर आपकी मदद करे।
Attachments:
Similar questions