लाख से बनाने वाली चीजें की जानकारी दीजिए ।
हिंदी
Answers
Answer:
लाख से अनेक प्रकार की वस्तुएं बने जाती हैं. जैसे - चूड़ियाँ, कड़े , विभिन्न प्रकार के सजावटी डिब्बे व डिब्बियां , सजावटी पेन , गले के हार, झुमके व अन्य कई प्रकार के गहने. इनके साथ-साथ लाख का प्रयोग कुछ विशेष प्रकार की दवाइयां बनाने में भी होता है. रंग तथा वार्निश बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Explanation:
Answer:
लाख से अनेक प्रकार की वस्तुएं बने जाती हैं. जैसे - चूड़ियाँ, कड़े , विभिन्न प्रकार के सजावटी डिब्बे व डिब्बियां , सजावटी पेन , गले के हार, झुमके व अन्य कई प्रकार के गहने. इनके साथ-साथ लाख का प्रयोग कुछ विशेष प्रकार की दवाइयां बनाने में भी होता है. रंग तथा वार्निश बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. चीन में चमड़ा रंगने के लिए बड़े पैमाने पर लाख का प्रयोग होता है. भारत में राजस्थान में सबसे बड़ा लाख-उद्योग है, जहाँ बड़ी मात्रा में इसका व इससे बनी वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है.
plz mark as brilliant