लिखित
1. सूरदास ने किन-किन उदाहरणों के द्वारा यह सिद्ध किया कि श्रीकृष्ण की भक्ति के सामने अन्य
दाऊ कृष्ण का क्या कहकर चिढ़ाते हैं?
2.
ग्वाल-बाल दाऊ को किस बात पर हँसते हैं. ताली बजाते हैं?
कृष्ण की सबसे गहरी पीड़ा क्या है? वे माँ से क्या चाहते हैं?
5.
6.
छाँड़ि दई कुल की कानि....
कान्हा की बात का उत्तर क्या कहकर देती हैं?
मीरा किन-किनका उदाहरण देकर कृष्ण से अपनी पीड़ा दूर करने की प्रार्थना कर रही हैं?
ओढ़ लीन्हीं लोई अर्थ लिखिए।
8. आनंद किस प्रकार फलीभूत हुआ?
-
Answers
Explanation:
भगवान् बालकृष्ण मैया, बाबा और भैया कहने लगे हैं। सूरदास कहते हैं कि अब श्रीकृष्ण मुख से यशोदा को मैया-मैया नंदबाबा को बाबा-बाबा व बलराम को भैया कहकर पुकारने लगे हैं। ... सूरदास कहते हैं कि गोपियों व ग्वालों को श्रीकृष्ण की लीलाएं देखकर अचरज होता है। श्रीकृष्ण अभी छोटे ही हैं और लीलाएं भी उनकी अनोखी हैं
Answer:
1.सूरदास की रचनाओं में कृष्ण के प्रति अटूट प्रेम और भक्ति का वर्णन मिलता है. इन रचनाओं में वात्सल्य रस, शांत रस, और श्रंगार रस शामिल है. सूरदास ने अपनी कल्पना के माध्यम से कृष्ण के अदभुत बाल्य स्वरूप, उनके सुंदर रुप, उनकी दिव्यता वर्णन किया है | सूरसारावली भी सूरदास का एक प्रमुख ग्रंथ है |
8.भदंत आनंद कौसल्यायन मोहाली के निकट सोहना नामक गाँव में एक खत्री परिवार में हुआ था |
6.मीराबाई कृष्ण के दर्शन करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती हैं। वे चाहती हैं कि दिन रात श्याम उनके सामने ही रहें। इसलिए मीराबाई श्याम की नौकरी करना चाहती हैं ताकि उन्हें श्याम को बार-बार देखने का मौका मिले |
Explanation: