Hindi, asked by mahikomal157, 9 months ago

लिखित :-
बाबा भारती ने खाड्कसिंह से सुलतान की प्रशंसा किन
शब्दो में की?​

Answers

Answered by pvaish298
0

बाबा भारती ने घोड़े सुल्तान का अनुमोदन करते हुए कहा -

वह घोड़ा बड़ा सुंदर था, बड़ा बलवान|

उसके जोड़ का घोड़ा सारे इलाक़े में न था|

ऐसे चलता है जैसे मोर घटा को देखकर नाच रहा हो|’

जब तक संध्या समय सुल्तान पर चढ़कर आठ-दस मील का चक्कर न लगा लेता, तब तक मुझे चैन न आता।

मैं सुलतान के बिना नहीं रह सकूंगा,’ उन्हें ऐसी भ्रान्ति-सी हो गई थी। वे उसकी चाल पर लट्टू थे।

Similar questions