Hindi, asked by rajnirania01, 8 months ago

लिखित भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है​

Answers

Answered by shishir303
4

लिखित भाषा की सबसे छोटी इकाई वर्ण कहलाती है।

लिखित भाषा से तात्पर्य लिपि से है। कोई भाषा जब बोलचाल के स्वरूप से लिपि के रूप में आकार ग्रहण करने के लिये वर्ण की ही सबसे पहले आवश्यकता होती है।

यूँ तो भाषा की सबसे छोटी इकाई ध्वनि कहलाती है, लेकिन जब भाषा लिपि के रूप में अपना स्वरूप धारण कर लेती है, तब वर्ण ही भाषा की सबसे छोटी इकाई होती है। कोई भी भाषा जब तक लिपि के रूप में लिपिबद्ध ना हो जाए वह समृद्ध नहीं हो पाती। भाषा को लिपिबद्ध होने के लिये वर्ण ही सबसे प्रथम आवश्यकता है।  

भाषा को लिपिबद्ध करने के लिये वर्ण सबसे महत्वपूर्ण साधन का काम करते हैं, वर्णों के बाद भाषा व्याकरणीय नियमों से बंधती है और फिर भाषा में साहित्य की भी रचना होती है, जिससे उस भाषा की समृद्धता बढ़ती ही जाती है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

वर्ण का भाषा में क्या महत्व है।

https://brainly.in/question/4466491

═══════════════════════════════════════════  

पद और शब्द में क्या अंतर है? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए|

https://brainly.in/question/15028330

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by tseriesvspewdiepie95
4

Answer:

वर्ण

Explanation:

Hope it Helps You!

Mark me as Brainilist

Similar questions