Hindi, asked by singhlaxman24987, 9 months ago

लिखित भाषा में किसका प्रयोग किया जाता है​

Answers

Answered by jayathakur3939
3

लिखित भाषा में किसका प्रयोग किया जाता है

भाषा का वह रूप जिसमें एक व्यक्ति अपने विचार या मन के भाव लिखकर प्रकट करता है और दूसरा व्यक्ति पढ़कर उसकी बात समझता है, लिखित भाषा कहलाती है। जिन अक्षरों या चिन्हों की सहायता से हम अपने मन के विचारो को लिखकर प्रकट करते है, उसे लिखित भाषा कहते है। उदाहरण:पत्र, लेख, पत्रिका, समाचार-पत्र, कहानी, जीवनी, संस्मरण, तार आदि। जब कोई व्यक्ति किसी दूर बैठे व्यक्ति को पत्र द्वारा अथवा पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं में लेख द्वारा अपने विचार प्रकट करता है तब उसे भाषा का लिखित रूप कहते हैं। लिखित भाषा के माध्यम से हम अपने विचार एवं भाव लिखकर प्रकट करते हैं अथवा दूसरों के विचार अथवा भाव पढ़कर ग्रहण करते हैं। लिखित भाषा में हमें अनेक लिपियों मात्राओं आदि की आवश्यकता पड़ती हैं लिखित भाषा को हम अधिक समय के लिए संजो के रख सकते है हमारा आधे से ज्यादा काम लिखित भाषा में होता है

Answered by smartboy4155
6

Answer:

ध्वनियां.....

Explanation:

hope its helpful for u....

Similar questions