Hindi, asked by poojakawade1982, 11 months ago

लिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में
कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए :
1) एक कौआ और एक हंस - दोनों में मित्रता - दोनों का
काश में उड़ना - सड़क से एक ग्वाले को दधिपात्र लेकर गुजरते
देखना – कौए का हंस से दही खाने के लिए साथ चलने का
ग्रह – हंस का इनकार - कौए का हंस को फुसलाकर साथ ले
जना – कौए का चोंच नचा-नचाकर दही का स्वाद लेना - हंस
जा बैठे रहना – आहट पाकर कौए का उड़ जाना - हंस का पकड़ा
जना - परिणाम।
गानि का परिणाम​

Answers

Answered by qwstoke
4

दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी निम्न प्रकार से लिखी गई है

  • एक था कौआ व एक था हंस। दोनों में मित्रता थी।एक दिन दोनों साथ में आकाश में उड़ रहे थे। उन्होंने ऊपर से देखा कि एक ग्वाला दही का पात्र लिए जा रहा था।
  • कौए को दही खाने की इच्छा हुई व उसने हंस से साथ चलने के लिए आग्रह किया।हंस ने साथ चलने से इंकार कर दिया , इस पर क़ौव्वे ने हंस को बहला फुसला कर मना लिया।
  • कौआ चोंच नचा नचाकर दही का स्वाद लेने लगा व हंस उसे देख रहा था। तब कौवे ने कुछ आहट सुनी व तुरंत उड़ गया।
  • हंस पकड़ा गया।

परिणाम

  • इस कहानी का परिणाम यह है कि यदि हमें कोई काम सही नहीं लगता है तो उसे करने के लिए दूसरे का साथ भी नहीं देना चाहिए

शीर्षक

  • इस कहानी का उचित शीर्षक होगा " चतुर कौआ "
Similar questions