.लिखित
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(1) कविता में देश की हर बच्ची को देवी की प्रतिमा क्यों कहा गया है?
(2) हमारे देश में भाग्य किस प्रकार बदलता है?
(3) हमारे सैनिक लड़ाई के मैदान में भी गीता क्यों गाया करते हैं? स्पष्ट करें।
(4) यह देश परमेश्वर का धाम क्यों है, उदाहरण देकर बताएं।
(5) आशय स्पष्ट करें-
(क) जहाँ सिंह बन गए खिलौने,
गाय जहाँ माँ प्यारी है।
Answers
Answered by
15
Answer:
Here is ur answer-
Explanation:
1. कविता में देश की हर बचची को देवी कि प्रतिमा इसलिए कहा गया है क्योंकि उनमें-
विनम्रता, त्याग , दया , सहनशीलता , कर्ताविया निष्ठा और परिक्श्रम जैसे खूबियाँ विद्यमान होती है
2. हमारे देश में भाग्य कठिन परिक्श्रम और कर्म से बदलते हैं
3. हमारे सैनिक लड़ाई के मैदान में भी गीता गाया करते हैं क्योंकि गीता हमें निस्वार्थ भाव से कर्म करने कि प्रेरणा देती है तथा मानसिक रूप से हमारे विचारों को मज़बूत कर देती हैं
4. यह देश परमेश्वर का धाम है क्योंकि यहाँ कई देवी और देवताओं का जन्म हुआ है और उनकी पूजा भी होती है जैसे- मथुरा में कृषण जी और अयोध्या में राम जी
Similar questions