Hindi, asked by choudharymanisha309, 1 month ago

लिखित प्रश्न
1. कवि ने भारत देश के भौगोलिक रूप का वर्णन, 'मेरा देश' कविता में किन शब्दों में
किया है ?
2. 'मेरा देश' कविता में कवि द्वारा उल्लिखित प्रकृति-वर्णन अपने शब्दों में लिखो।
3. मातृभूमि से तुम क्या समझते हो ? कवि ने अपने देश की भूमि को किन-किन विशेषणों
से पुकारा है ?
4. कवि ने 'मेरा देश' कविता में श्रीकृष्ण और गौतम बुद्ध का उल्लेख किया है। तत्पश्चात्
उन्होंने देश को युद्धभूमि और बुद्धभूमि कहकर पुकारा है। क्यों ?
नीचे लिखे उत्तरों में से सबसे सही उत्तर पर ठीक (V) का चिह्न लगाओ
(i) हमारे देश को अनेक प्रकार के युद्ध करने पड़ते हैं।
(ii) हमारे देश में गौतम बुद्ध ने जन्म लिया था।
(iii) श्रीकृष्ण ने धर्म के लिए युद्ध तथा बुद्ध ने शांति व अहिंसा का संदेश​

Answers

Answered by rahul807612
0

nahi maloom hai jsnsjjsjs

Similar questions