लिखित प्रश्न
2. लक्ष्मण सीता को अकेली छोड़कर क्यों नहीं जाना चाहते थे?
3. राम की सहायता के लिए जाने से पहले लक्ष्मण ने सीता की सुरक्षा के लिए क्या किया?
4. रावण किस वेश में कुटिया पर पहुँचा? उसके आने का क्या मंतव्य था?
6. सीता के लक्ष्मण-रेखा से बाहर आने पर क्या हुआ?
7. जटायु ने किस प्रकार सीता को रावण से छुड़ाने का प्रयास किया?
8. सीता ने अपने आभूषण उतारकर नीचे क्यों फेंक दिए थे?
9. लंका ले जाकर रावण ने सीता को क्या समझाना चाहा? सीता ने उसे क्या चेतावनी दी?
10. लंका में सीता को कहाँ रखा गया था? रावण ने राक्षसियों से क्या कहा?
1. रामकापुकार सुनकर सीता घबरा क्यों गई थी? उन्होंने लक्ष्मण से क्या कहा?
5. सीता किस दुविधा में थी? अंत में उन्होंने लक्ष्मण-रेखा लाँघने का निश्चय क्यों किया?
Answers
Answer:
1. राम की पुकार सुनकर सीता इसलिए घबरा गई थी कि कहीं राम कोई संकट में ना हो इसलिए लक्ष्मण से कहा कि जाओ और श्री राम की मदद करो।
2. लक्ष्मण सीता को अकेली छोड़कर इसलिए नहीं जाना चाहते थे क्योंकि लक्ष्मण को संस्था की यह कोई मायावी चाय भी हो सकती है इसीलिए वह वन में सीता को अकेली छोड़कर नहीं जाना चाहता था।
3. राम की सहायता के लिए जाने से पहले लक्ष्मण ने सीता की रक्षा के लिए वह कुटिया के बाहर एक अग्नि रेखा खींच कर बाहर गया था ताकि उसके अंदर कोई भी जब प्रवेश करें तो अग्नि उसे भस्म कर दे और सीता माता की जान को कोई खतरा नहीं हो।
4. रावण सीता की कुटिया में तपस्वी का भेष बनाकर आया था ताकि वह सीता माता को बहला-फुसलाकर अपने साथ अपहरण करके ले जाए, रावण का मंतव्य एक ही था सीता माता का अपरहण करना।
5. सीता माता इस दुविधा में थी कि एक तो लक्ष्मण उनसे कह कर गए थे कि वह कुटिया से बाहर ना निकले लेकिन तपस्वी के भेष में आया रावण कह रहा था कि अगर तुम कुटिया से बाहर नहींआओगी तो मैं तुम्हारे पति को श्राप दे दूंगा। अंत में उसने लक्ष्मण रेखा लगने का निश्चय किया क्योंकि तपस्वी के भेष में आया रावण, राम को श्राप देने का डोंग कर रहा था ।
6.सीता के लक्ष्मण रेखा के बाहर आने के पश्चात रावण उसे अपरहण कर के अपने विमान में जबरदस्ती बैठाकर लंका ले गया।
7. जटायु ने सीता को बचाने के लिए रावण पर कई बार हमला किया सीता माता को रावण के चंगुल से बचाने के लिए जटायु ने काफी देर तक रावण से काफी देर तक संघर्ष किया लेकिन रावण ने उसके दोनों पंख काट दिए और जटायु घायल होकर भूमि पर गिर पड़ा ।
8.सीता माता ने अपने आभूषण भूमि पर इसलिए फेंके ताकि राम व लक्ष्मण को यह पता चल जाए कि रावण उसे लेकर किस तरफ गया है।
9. लंका ले जाकर रावण ने सीता को यह समझाने की कोशिश की वे उससे शादी कर ले तो वे उसे अपनी रानी बनाकर रखेगा सीता माता ने यह चेतावनी दी कि "अगर उसने उसे छूने की कोशिश की तो मेरे पति श्री राम तुझ को नहीं छोड़ेंगे"।
10. लंका में सीता को अशोक वाटिका में रखा गया था।रावण ने राक्षसियों से कहा कि वह सीता को किसी भी चीज की कमी ना आने दे उसको समझाए कि मैं रावण से ब्याह कर लेगी तो वह बहुत ही सुख पाएगी।
join to talk u and to make gf
Meeting ID: 360 650 9219
Passcode: Rohan@123