Hindi, asked by utkarsh090909, 5 months ago

लिखित वाक्यों का संयुक्त वाक्यों में रूपांतरण कीजिए।
1. लता की बहन आशा ने समारोह में मधुर गीत गाकर सभी
को मुग्ध कर लिया।
2.मैंने उसे पढ़ाकर नौकरी दिलवाई।
1. वह फल खरीदने के लिए बाजार गया था।
4.वह खाना खाकर सो गया।
5. मोहन कल यहाँ आया। उसने राम से बात की।
वह चला गया।
6. भ्रष्टाचारी शीघ्र पकड़ा जाएगा।
7.मैंने एक बहुत बीमार आदमी को देखा।
8. चातक थोड़ी देर तक चुप रहकर बोला।
9. किवाड़ खुलने की आवाज सुनकर बुद्धन चौंका।
10. कम रोशनी में पढ़ने के कारण विद्यार्थी अपनी आँखें
गवाँ बैठा।
11. बड़-उड़ कर धूल दूर-दूर तक फैलती गई।
12. जब सवेरा होता है, तब सारा चराचर जाग उठता है।
13. विद्यालय से आते ही श्याम फुटबाल खेलने गया।​

Answers

Answered by basantlal310
3

Answer:

1.

लता की बहन आशा ने समारोह में मधुर गीत गाया और सभी को मुग्ध कर लिया ।

2. मैंने उसे पढ़ाया और नौकरी दिलवाई ।

3. वह बाजार गया और फल खरीदें ।

4. उसने खाना खाया और सो गया ।

5. मोहन कल यहां आया और राम से बात की ।

6.वह भ्रष्टाचारी है और शीघ्र पकड़ा जाएगा ।

7،मैंने एक आदमी को देखा और वह बहुत बीमार था ।

8. चातक थोड़ी देर चुप रहा और फिर बोला ।

9.कीवाङ खुलने की आवाज सुनी और बुध चौक गया ।

Similar questions