लेखक अफसर के साथ नाव में बैठने से मना कयों करता है?
Answers
Answered by
0
लेखक अफसर के साथ नाव में इसलिए नहीं बैठना चाहता क्योंकि अफसर अपनी अफसरी दिखाने से बाज नहीं आता। वह हर समय कर्मचारियों पर अपनी अफसरशाही दिखाता रहता है। लेखक को डर है यदि वह अफसर के साथ नाव में बैठेगा तो नाव में बी अफसर अपनी अफसरशाही दिखाने से बाज नहीं आएगा और नाव का खुशनुमा वातावरण उदास वातावरण में बदल सकता है। लेखक को डर है कि कहीं अफसर नाव में किसी फाइल की चर्चा ना छेड़ दें और नौका विहार का जो आनंद मिल रहा हो, वह मजा किरकिरा ना हो जाए। इसीलिए लेखक के साथ में नहीं बैठना चाहता
Similar questions