लेखक अतिथि को कैसी विदाई देना चाहता था?
Answers
Answered by
20
➲ लेखक अतिथि को भावभीनी विदाई देना चाहता था। लेखक यह समझ रहा था कि अतिथि उसके अधिक दिन तक नहीं रुकेगा। इसलिए जब अतिथि जाए तो वह अतिथि को छोड़ने रेलवे स्टेशन तक जाए और उसे बार-बार रुकने का आग्रह करें और उसका अतिथि नहीं रुके।
व्याख्या ⦂
✎... ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ पाठ में लेखक के घर में एक अतिथि आया। लेखक ने सोचा कि अतिथि एक दिन रहेगा और चला जाएगा। इसलिए लेखक ने मन में सोच रखा था कि वह अतिथि को भावभीनी विदाई देगा। अतिथि को छोड़ने रेलवे स्टेशन तक जाएगा और उससे बार-बार रुकने का आग्रह करेगा, लेकिन अतिथि उसकी बात नहीं मानेगा।
वास्तव ऐसा नहीं हुआ क्योंकि लेखक के यहां आया अतिथि उसके घर में लंबे समय तक टिक गया। इस कारण लेखक परेशान हो गया और उसे अतिथि अच्छा नहीं लगने लगा।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Similar questions