लेखक अतिथि को कैसे विदाई देना चाहता था? आपके घर आए अतिथि को आप किस प्रकार विदाई देना पसंद करोगे?
Answers
Explanation:
लेखक अतिथि को भावभीनी विदाई देना चाहता था। लेखक अतिथि के जाने से पहले उससे कुछ दिन और रुकने का आग्रह करना चाहता था। अतिथि जाने की ज़िद करता और लेखक उसे भावभीनी विदाई देता; उसे छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन तक जाता है और भीगी पलकों से उसे विदा करता ।
Answer:
HELLO!!✌✌
YOUR ANSWER IS HERE!!
____________________________
लेखक अपने अतिथि को भावभीनी विदाई देना चाहता था। वह चाहता था कि अतिथि को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन तक जाया जाए। उसे बार-बार रुकने का आग्रह किया जाए, किंतु वह न रुके।
OR
लेखक चाहता था कि अतिथि दूसरे दिन ही चला जाता तो अच्छा होता। फिर वह अतिथि को भावभीनी विदाई देता। वह अतिथि को स्टेशन तक छोड़ने भी जाता।
____________________________
घर में किसी के आने पर सबसे पहले हम उसका प्रेम पूर्वक स्वागत करेंगेl l आदर से उन्हें बैठने के लिए कहेंगेl फिर आदर पूर्वक उनका हाल-चाल पूछ कर जलपान कराएंगेl यह भी मेहमान के आने पर निर्भर करता है कि वह किस समय पर आता हैl यदि सुबह का समय होगा तो चाय नाश्ता करवाएंगे, दोपहर के समय उसे प्रीतिभोज व रात्रि में मेहमान आए तो रात्रिभोज करवाना हमारा कर्तव्य बनता हैl
____________________________
THANKS ME LATER✌✌✌✌