Hindi, asked by sweetikumari99318947, 4 months ago

लेखक बचपन में मुहर्रम के अवसर पर कहां जाता था और क्यों​

Answers

Answered by shishir303
3

‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ द्वारा लिखित कहानी ‘सुभान खाँ’ में लेखक मोहर्रम के अवसर पर सुभान दादा के साथ मोहर्रम के ताजिए में जाता था। हिंदू होने के बावजूद लेखक के माता-पिता उसे सुभान खाँ के साथ मोहर्रम के ताजिए में इसलिए भेजते थे, क्योंकि लेखक का जन्म अनेक मिन्नतें और दुआओं के बाद हुआ था। लेखक की माँ ने अनेक धर्मों के देवी-देवताओं, ईश्वरों दुआयें मांगी थी, उन्हीं में से एक हुसैन साहब भी थे। इसलिए लेखक की माँ हमेशा हुसैन साहब के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए मोहर्रम के जुलूस में लेखक को भेजती थी। लेखक भी अन मुसलमान बच्चों की तरह ताजिए के चारों तरफ रंगीन छड़ी लेकर कूदता था, गले में गंडे पहनता था। वह नए कपड़े पहन कर पूरे जोश-खरोश से सुभान खाँ के साथ मोहर्रम के जुलूस में जाया करता था।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

(ख) सुभान दादा कर्ज के पैसों से तीरथ क्यों नहीं करना चाहते थे?

https://brainly.in/question/26242925

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions