Hindi, asked by tdtribhuwan, 4 months ago

लेखक चलते-पुरज़े लोगों का यथार्थ दोष क्यों मानता है? धर्म की आड़ पाठ के आधार पर बताइए । (5 marks)​

Answers

Answered by shishir303
10

लेखक चलते पुरजे लोगों का यथार्थ दोष इसलिए मानने लगता है कि क्योंकि कुछ अत्यंत चालाक और चलते पुरजे होते है, जो समाज के कम पढ़े-लिखे, ग्रामीण और आम जनता के मन में धर्म संबंधी कट्टर बातें भर देते हैं और उन्हें धर्मांध बना देते हैं। यह लोग जब धर्मांध बन जाते हैं तो धर्म के विरुद्ध कोई भी बात सुनते ही भड़क उठते हैं और हिंसा करने पर उतारू हो जाते हैं, जबकि यह लोग धर्म के विषय में बहुत गहराई से नहीं जानते, लेकिन चलते-पुरजे लोगों द्वारा इनके अंदर ऐसी धर्मांधता भर दी जाती है।

ऐसी कट्टर धर्मांधता के आधार पर ये लोग धर्म के प्रति कट्टर हो जाते हैं और धार्मिक पाखंड को भी धर्म मानकर धार्मिक होने का ढोंग रचते हैं। चालाक चतुर चलते लोग ऐसे लोगों का दुरुपयोग करके अपने स्वार्थ की पूर्ति करते हैं। इसीलिए लेखक ने इस तरह की प्रवृत्ति को चलते पुर्जे लोगों का यथार्थ दोष माना है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लेखक के अनुसार धर्म क्या और क्या नहीं है?

https://brainly.in/question/26231710

.............................................................................................................................................

पाश्चात्य देशों में, धनी लोगों की, गरीब मजदूरों की झोपड़ी का मज़ाक उड़ाती हुई अट्टालिकाएँ आकाश से बातें करती हैं! गरीबों की कमाई ही से वे मोटे पड़ते हैं, और उसी के बल से, वे सदा इस बात का प्रयत्न करते हैं कि गरीब सदा चूसे जाते रहें। यह भयंकर अवस्था है! इसी के कारण, साम्यवाद, बोल्शेविज्म आदि का जन्म हुआ।

https://brainly.in/question/15643104

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions