लेखक, ईमानदारों के सम्मेलन में पुलिस को बुलाने के पक्ष में क्यों नहीं थे ?
13
Answers
Answered by
6
Answer:
is hargiz math kariye emandaronke sammelan me koyi police emandaronka talashi le yah badi ashobaniy bath hogi fir etne base sammelan me todi gadbadi hogi ho
Answered by
2
ईमानदारों के सम्मेलन में पुलिस ईमानदार ओ की तलाशी ले यह बहुत ही अशोभनीय बात होगी।
Explanation:
- दिया गया प्रश्न एक व्यंग्य रचना ईमानदारों का सम्मेलन में से लिया गया है।
- सम्मेलन में जब लेखक का धूप का चश्मा कहीं खो गया तो यह बात आपकी तरह सब जगह फैल गई।
- इतनी ही देर में सम्मेलन में मौजूद एक सज्जन लेखक के पास आए और बोले आजकल बहुत चोरियां हो रही है अब आप ही देखिए कि आपका धूप का चश्मा ही कोई ले गया। जब लेखक ने ध्यान से देखा तो पाया कि यह वही सज्जन थे जिन्होंने लेखक का धूप का चश्मा खुद पहना हुआ था।
- लेखक का धूप का चश्मा खो जाने के कारण मंत्री अपने कार्यकर्ताओं को डांट लगाने लगे और जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने बोला कि मैं पुलिस को बुलाकर अभी सब की तलाशी करवाता हूँ।
- मंत्री की ऐसी प्रतिक्रिया देखकर लेखक ने स्थिति को संभाला और बोला कि ऐसा हरगिज़ मत कीजिए इस सम्मेलन में ईमानदार लोग ही मौजूद है और यदि पुलिस ईमानदार लोगों की तलाशी लेगी तो यह सच में बहुत अशोभनीय बात होगी।
और अधिक जानें:
मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए
https://brainly.in/question/12851426
Similar questions