Hindi, asked by aryan901333337, 8 months ago

लेखक जिस बस में यात्रा कर रहा था वह गंतव्य से कितनी दूर पहले खराब हो गई थी ? *
1. पाँच-छह किलोमीटर
2. दस-बारह किलोमीटर
3. आठ-दस किलोमीटर
4. लगभग आठ किलोमीटर​

Answers

Answered by bhatiamona
2

लेखक जिस बस में यात्रा कर रहा था वह गंतव्य से कितनी दूर पहले खराब हो गई थी ?

इसका सही जबाव है:

3. आठ-दस किलोमीटर

लेखक जिस बस में यात्रा कर रहा था वह गंतव्य से कितनी आठ-दस किलोमीटर  पहले खराब हो गई थी |

बस की यात्रा हरिशंकर परसाई जी द्वारा लिखी गई है| इस पाठ में कवि ने यातायात की दुर्व्यवस्था  का वर्णन किया गया है|  एक बार लेखक अपने चार मित्रों के साथ बस से सफर करने का फैसला लेते है| कुछ लोग उन्हें मना करते है लेकिन वह किसी की बात नहीं मानते | बस की हालत देखकर लेखक को हंसी आती है वह कहते है बस तो पूजा जरने के योग्य है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1337965

Summary of bas ki yatra lesson for class VIII in vasanth bag 3

Answered by kavitaisbita
0

Answer:

1))))))))))))))))))))))))))))))))

Similar questions