CBSE BOARD X, asked by ronrbohtogffbaoysd, 7 months ago

लेखक को ऐसा क्यों लगता है कि फादर मन से सन्यासी नहीं थे​

Answers

Answered by probaudh
65

Ans फादर कामिल बुल्के हर किसी से मिलते जुलते थे तथा जान पहचान होने पर रिश्ते को ताउम्र निभाते भी थे इसलिए लेखक को लगता है कि फादर मन से सन्यासी नहीं थे

Explanation:

Like AnD FoLLow

Attachments:
Answered by aroranishant799
0

Answer:

लेखक के मन में फादर बुल्के सन्यासी नहीं लगते थे क्योंकि वे हमेशा सम्बन्ध बनाकर उसे निभाते थे।

Explanation:

फादर कामिल बुल्के सभी से मिलते थे और जब पता चलता तो रिश्ता जिया करते थे, इसलिए लेखक को लगता है कि फादर दिल से सन्यासी नहीं थे। साधु होते हुए भी वे सबके साथ पारिवारिक संबंध बनाए रखते थे। सबसे बड़ी बात यह थी कि वह त्योहारों और संस्कारों में एक पुजारी की तरह सबके घरों में मौजूद रहते थे। सभी को उनका प्यार और समर्थन मिलता था। उसकी नीली आँखें हमेशा प्यार को आमंत्रित करती थीं। फादर बुल्के भी अपनी शरण में आने वाले लोगों को आश्रय देते थे।

#SPJ3

Similar questions