Hindi, asked by parasjougal, 5 hours ago

लेखक के अनुसार बाजार का जादू किस राह पर काम करता है आंखों की हाथों की​

Answers

Answered by shishir303
6

सही जवाब है...

➲ आँखों की राह

✎... लेखक के अनुसार बाजार का जादू आँखों की राह काम करता है।‘बाजार दर्शन’ पाठ में लेखक कहता है कि बाजार में एक जादू है। यह जादू आँख की राह काम करता है। यह रूप का जादू है। जैसे चुंबक का जादू लोहे पर ही चलता है, वैसे ही इस जादू की भी अपनी एक मर्यादा है और यह जादू तब असर करता है, जब जेब भरी हो और मन खाली हो। यह जेब खाली होने पर मन भरा ना हो तो भी यह जादू चल जाएगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

केवल बाजार पोषण करने वाले अर्थशास्त्र को लेखक ने क्या बताया है?

https://brainly.in/question/21477420

पाठ बाज़ार दर्शन में भगत जी क्या बेचते थे?

https://brainly.in/question/21423610  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by princechauhan3690
0

लेखक के अनुसार बाजार का जादू किस राह पर काम करता है आंखों की हाथों की

Similar questions