Hindi, asked by shareennisha1108, 2 months ago

लेखक के अनुसार चने का दर्द क्या है

Answers

Answered by jogikul
9

Answer:

kon sa lehkak hai kya kavita hai ??

Answered by bhatiamona
0

लेखक के अनुसार चने का दर्द क्या है :

सही प्रश्न इस प्रकार होगा :

लेखक के अनुसार पुरानी बस में चलने का दर्द क्या है?

व्याख्या :

लेखक के अनुसार खस्ताहाल और पुरानी बस में चलने का दर्द अपने प्राणों का बलिदान देना जैसा है।

'बस की यात्रा' पाठ में जिस बस में लेखक ने सफर किया।ह उसकी हालत बहुत खस्ता थी। बस का स्टाफ ने तो पूरे रास्ते बस की तारीफों के पुल बांधे। लेकिन जब लेखक बस में बैठा और बस चली तो ऐसा लग रहा था कि उसके प्राण संकट में पड़ने वाले हैं। बस रास्ते में अनेक जगह खराब हुई। बस की सीट भी एक जगह फिक्स नहीं थी। बस का पुर्जा पुर्जा बोल रहा था। ऐसा लग रहा था कि लेखक बस में नहीं इंजन के अंदर बैठा है। लेखक की पूरी यात्रा तकलीफ में गुजरी। इसीलिए लेखक ने कहा कि खटारा पुरानी बस में चलने का दर्द क्या है।

Similar questions