Hindi, asked by siddharthjatav149, 7 months ago

लेखक के अनुसार लोग फोटो खिंचवाने के लिए क्या-क्या करते हैं? 'प्रेमचंद के फटे जूते ' पाठ के आधार पर लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
12

लेखक के अनुसार लोग फोटो खिंचवाने के लिए क्या-क्या करते हैं? 'प्रेमचंद के फटे जूते ' पाठ के आधार पर लिखिए।​

लेखक के अनुसार लोग फोटो खिंचवाने के लिए लोग तरह-तरह का दिखावा करते है , ताकि वह फोटो में अच्छे दिख सके |

व्याख्या :

लोग फोटो खिंचवाने के लिए , दूसरों ने कपड़े , जूते , इत्र आदि लगाकर फोटो खिंचवाते है | यदि उनके पास कुछ न हो ओत , वह दूसरों से मांग कर भी फोटो खिंचवाते है , ताकी वह फोटो में बहुत सुंदर लगे | लोग फोटो में दिखने के लिए जैसे वह है वैसे न दिख कर अत्यधिक सुंदर दिखना चाहते है |

Answered by ruchirchoudhary
2

Answer:

समझते होते, तो किसी से फोटो खिंचाने के लिए जूते माँग लेते। लोग तो माँगे के कोट से वर-दिखाई करते हैं। और माँगे की मोटर से बारात निकालते हैं। फोटो खिंचाने के लिए तो बीवी तक माँग ली जाती है, तुमसे जूते ही माँगते नहीं बने!

Similar questions