Hindi, asked by mananchittoria12, 7 months ago

लेखक का अतिथि सत्कार डिनर से खिचड़ी तक कैसे पंहुचा​

Answers

Answered by WizardRainbow
11

अतिथि कई दिनों से लेखक के घर पर था। कई दिन बीत गए किंतु वह नहीं गया। जब वह पहले दिन आया था तब उसका स्वागत सत्कार मध्यम वर्गीय डिनर से किया गया था। यहां तक कि अगले दिन दोपहर को अभी उसको लंच की गरिमा प्रदान की गई और रात को उसे सिनेमा भी दिखाया गया। चाहता था कि वह एक अच्छी अतिथि सत्कार की गरिमा अपने ह्रदय में लेकर जाए। किंतु वह तीसरे दिन भी नहीं गया। अतः लेखक की पत्नी ने निश्चय किया कि वह चौथे दिन खिचड़ी बनाएगी और अगर फिर भी अतिथि ना गया‌ तू में उपवास भी करेंगी।

Similar questions