Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

लेखक को बुखार क्यों हो गया था ? This question is from NCERT book Vasant chapter Dadi maa please help me I really appreciate it​

Answers

Answered by bhatiamona
1

लेखक को बुखार क्यों हो गया था ?

उत्तर : बचपन में लेखक को बरसात के दिनों में कूड़े-कर्कट से भरे गंदे पानी में खेलता और कूदता बहुत अच्छा लगता था , जिसके कारण उसे एक दिन बहुत भुखार चढ़ गया | भुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था | लेखक की दादी लेखक का बहुत ध्यान रखती थी , दादी लेखक के सर में चबूतरे की मिट्टी लगाती थी | लेखक का बुखार रात 12 बज़े उतर गया था |

Answered by SarthakBhol
0

जब लेखक को मालूम हुआ कि दादी माँ की मृत्यु हो गई है तो उसके सामने दादी माँ की सभी यादें सजीव हो उठीं। साथ ही उसे अपने बचपन की स्मृतियाँ-गंधपूर्ण झागभरे जलाशयों में कूदना, बीमार होने पर दादी का दिन-रात सेवा करना, किशन भैया की शादी पर औरतों द्वारा गाए जाने वाले गीत और अभिनय के समय चादर ओढ़कर सोना और पकड़े जाना, रामी चाची की घटना आदि भी याद आ जाती हैं।

Similar questions