Hindi, asked by pasham11021976, 10 months ago

लेखक को भोजन निःस्वाद क्यों लगा? (बड़े भाई साहब)
Please help me ​

Answers

Answered by bhatiamona
13

लेखक को भोजन निःस्वाद क्यों लगा? (बड़े भाई साहब)

लेखक को भोजन निःस्वाद इसलिए लग रहा था क्योंकि बड़े भाई साहब लेखक को पढ़ाई के लिए समझा रहे थे| यदि तुम पास हो गए हो यकीन तुम्हें इस बात पर घमंड नहीं करना चाहिए| घमंड इंसान को गलत असफलता के रास्ते पर लेकर जाता है| लेख बड़े भाई साहब की बात को सुनकर कहता कि ईश्वर जाने यह उपदेश-माला कब समाप्त होती | जब पास होने पर यह तिरस्कार हो रहा है, तो फेल हो जाने पर तो शायद प्राण ही ले लिए जाएँ। भाई साहब के ये तिरस्कार-वचन सुनकर लेखक को भोजन बहुत निःस्वाद लगा  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10649595

छोटे भाई को बड़े भाई जी किन बातों से लघुता का अनुभव हुआ और क्यो?ं कक्षा 10 पाठ-1 बड़े भाई साहब​

Similar questions