लेखक को बस में मां द्वारा बच्चे को दूध पिलाते की बात क्यों याद आ रही थी
ncert class 8 hindi chapter 3
Answers
Answer:
लेखक को बस में माँ द्वारा बच्चे को शीशी से दूध पिलाने की बात क्यों याद आ रही थी? उत्तर: अचानक चलती बस रुकने पर लेखक को मालूम हुआ कि पेट्रोल की टंकी में छेद हो गया है। ड्राइवर ने टंकी का पेट्रोल बाल्टी में निकालकर अपने बगल में रख लिया और नली से इंजन में पेट्रोल भेजने लगा।
Answer:
बस की जर्जर अवस्था से लेखक को ऐसा महसूस हो रहा था कि बस की स्टीयरिंग कहीं भी टूट सकती है तथा ब्रेक फेल हो सकता है।
Explanation:
हालांकि बस के अधिकांश शीशे टूट चुके थे, जो बचे थे वो इंजन के चालू होने पर हिलने लगे और उनसे किसी को चोट लगने का खतरा बढ़ गया था। लेखक को ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि जैसे उसकी सीट के नीचे ही इंजन हो। इन सब कारणों से लेखक को लगा कि वो बस में नही इंजन में बैठे हैं
जिसमें गाँधीजी ने अंग्रेजों द्वारा नमक पर टैक्स लगाने पर दांडी यात्रा करके, समुद्री नमक बनाकर उनके कानून को तोड़ा था। इसीलिए लेखक ने कहा कि यह बस गाँधीजी के असहयोग और सविनय अवज्ञा आंदोलन के वक्त जवान रही होगी अर्थात् अपने- आप को स्वतंत्र करवाने के सभी दावपेंच जानती है। लेखक का कहना पूर्णतया उचित है।
बस को देखकर लेखक के मन में कौन सा भाव उम्र पड़ा
https://brainly.in/question/26728204
लेखक को बस में मां द्वारा बच्चे को दूध पिलाते की बात क्यों याद आ रही थी
https://brainly.in/question/41331334
#SPJ2