लेखक के बड़े भाई की अपने अध्यापकों के प्रति जो सोच थी उसे स्पष्ट करते हुए बताइए कि अध्यापन के लिए बाल
मनोविज्ञान का ज्ञान होना कितना आवश्यक है?
Class 10 Hindi Chapter Bade Bhai Sahab.
Answers
लेखक के बड़े भाई की अपने अध्यापकों के प्रति जो सोच थी उसे स्पष्ट करते हुए बताइए कि अध्यापन के लिए बाल मनोविज्ञान का ज्ञान होना कितना आवश्यक है?
पाठ लेखक के बड़े भाई की अपने अध्यापकों के प्रति शिक्षा की पुरानी पद्धति द्वारा पढ़ाई करवाई जाने पर व्यंग्य किया गया है| शिक्षा की पुरानी पद्धति में बच्चों को रटने की प्रणाली को बढ़ावा दिया जाता था| बच्चे प्रश्न को बिना समझे रट्टा लगाते थे | अध्यापक भी स्कूल में उन्हें जैसा किताब में लिखा होता था उसे याद करने को बोलते थे |
अध्यापन के लिए बाल मनोविज्ञान का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है | अध्यापन के लिए दिमाग को एक जगह लगाना बहुत जरूरी है | पढ़ाई को समझ के करना सबसे अच्छी बात है और ऐसे रट्टा लगाने से कुछ भी समझ नहीं आता है | बच्चे को रट्टा लगाने पर जोर देने से अच्छा उसे समझाने के ऊपर जोर देना चाहिए | बच्चों को प्रश्न के पीछे तथ्यों को समझना चाहिए और उन्हें प्रैक्टिकल करके प्रश्नों को समझना चाहिए |