लेखक को छुट्टियों की सूचना कौन देते हैं ? class 7 hindi
अध्यापक
पिताजी
नौकर
शुभचिंतक मित्र
Answers
ANSWER
लेखक को आने वाली छुट्टियों की सूचना शुभचिंतक मित्र देता है
Answer:
लेखक को छुट्टियों की सूचना शुभचिंतक मित्र देते हैं
लेखक के मित्र उसे खुश करने के लिए मुँह पर तो आने वाले छुट्टियों की सूचना देते हैं और पीठ पीछे उसे कमज़ोर और घबराने वाला कहकर उनका हँसी उड़ाते हैं। इस प्रकार उनका दो मुँहा व्यवहार दिखाई देता है।
लेखक के मित्र लेखक को कमज़ोर और ज़रा-सी प्रतिकूलता से घबरानेवाला कहकर उसका मज़ाक उड़ाते थे।
लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन अपने मित्रों और शुभचिंतकों को खुश करने के लिए छुट्टियों की सूचना देना तथा पीठ पीछे उनका मजाक उड़ना। गंधपूर्ण झागभरे जलाशयों में कूदना, बीमार होने पर दादी का दिन-रात सेवा करना।
Explanation:
लेखक के मित्र उसे खुश करने के लिए मुँह पर तो आने वाले छुट्टियों की सूचना देते हैं और पीठ पीछे उसे कमज़ोर और घबराने वाला कहकर उनका हँसी उड़ाते हैं। इस प्रकार उनका दो मुँहा व्यवहार दिखाई देता है।
लेखक के मित्र लेखक को कमज़ोर और ज़रा-सी प्रतिकूलता से घबरानेवाला कहकर उसका मज़ाक उड़ाते थे।
दादी माँ पाठ की विधा - कहानी है और लेखक शिवप्रसाद सिंह हैं।
दादी माँ पाठ में प्रतिकूलताओं से घबराने वाला हैं:
मेरे शुभचिंतक मित्र मुँह पर मुझे प्रसन्न करने के लिए आने वाली छुट्टियों की सूचना देते हैं और पीठ पीछे मुझे कमज़ोर और ज़रा-सी प्रतिकूलता से घबराने वाला कहकर मेरा मज़ाक उड़ाते हैं। दिन में मैं चादर लपेटे सोया था। दादी माँ आईं, शायद नहाकर आई थीं, उसी झागवाले जल में।