Hindi, asked by khushi8338, 6 months ago

लेखक को छुट्टियों की सूचना कौन देते हैं ? class 7 hindi

अध्यापक

पिताजी

नौकर

शुभचिंतक मित्र ​

Answers

Answered by NPS123
1

ANSWER

लेखक को आने वाली छुट्टियों की सूचना शुभचिंतक मित्र देता है

Answered by chamilmajumder
1

Answer:

लेखक को छुट्टियों की सूचना शुभचिंतक मित्र ​ देते हैं

लेखक के मित्र उसे खुश करने के लिए मुँह पर तो आने वाले छुट्टियों की सूचना देते हैं और पीठ पीछे उसे कमज़ोर और घबराने वाला कहकर उनका हँसी उड़ाते हैं। इस प्रकार उनका दो मुँहा व्यवहार दिखाई देता है।

लेखक के मित्र लेखक को कमज़ोर और ज़रा-सी प्रतिकूलता से घबरानेवाला कहकर उसका मज़ाक उड़ाते थे।

लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन अपने मित्रों और शुभचिंतकों को खुश करने के लिए छुट्टियों की सूचना देना तथा पीठ पीछे उनका मजाक उड़ना। गंधपूर्ण झागभरे जलाशयों में कूदना, बीमार होने पर दादी का दिन-रात सेवा करना।

Explanation:

लेखक के मित्र उसे खुश करने के लिए मुँह पर तो आने वाले छुट्टियों की सूचना देते हैं और पीठ पीछे उसे कमज़ोर और घबराने वाला कहकर उनका हँसी उड़ाते हैं। इस प्रकार उनका दो मुँहा व्यवहार दिखाई देता है।

लेखक के मित्र लेखक को कमज़ोर और ज़रा-सी प्रतिकूलता से घबरानेवाला कहकर उसका मज़ाक उड़ाते थे।

दादी माँ पाठ की विधा - कहानी है और लेखक शिवप्रसाद सिंह हैं।

दादी माँ पाठ में प्रतिकूलताओं से घबराने वाला हैं:

मेरे शुभचिंतक मित्र मुँह पर मुझे प्रसन्न करने के लिए आने वाली छुट्टियों की सूचना देते हैं और पीठ पीछे मुझे कमज़ोर और ज़रा-सी प्रतिकूलता से घबराने वाला कहकर मेरा मज़ाक उड़ाते हैं। दिन में मैं चादर लपेटे सोया था। दादी माँ आईं, शायद नहाकर आई थीं, उसी झागवाले जल में।

Similar questions