लेखक के डायरी का एक पृष्ठ भावी को किस प्रकार प्रेरित करता हे? स्पष्ट कीजिये
Answers
Answered by
5
लेखक के डायरी का एक पृष्ठ भावी को किस प्रकार प्रेरित करता हे? स्पष्ट कीजिये
लेखक के डायरी का एक पृष्ठ भावी पीढ़ी को देश की आज़ादी की यादे तथा रक्षा के लिए एकजूट होकर रहने के लिए प्रेरित करता है। भावी पीढ़ी क्रांतिकारीयों वह देश भक्तों की कुर्बानी की याद दिलाती है जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दाव पर लगा दी|
देश की एकता और सम्मान देश के लोगों से होता है| हम सब को मिलकर अपने देश की रक्षा करनी चाहिए और हर मुश्किल समय में देश का सहारा बनाना चाहिए | देश भक्ति की महान भावना के आगे कुछ भी महत्व नहीं रखती है| जब देश की जनता देश के साथ होगी तब कोई बहार का अपने देश को हा नहीं सकता|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/17720342
Police Commissioner aur council ki notice mein kya antar tha?
Similar questions