लेखक को फ़ादर बुल्के से बात करना कर्म के संकल्प से भर जाना क्यों लगता है ? 25-30 Words
Answers
¿ लेखक को फ़ादर बुल्के से बात करना कर्म के संकल्प से भर जाना क्यों लगता है ?
✎... लेखक को फादर बुल्के से बात करना कर्म के संकल्प से भर जाना इसलिये लगता था क्योंकि फादर वह मन से कर्म से संन्यासी थे। वे करुणा से भरे होते थे, और उनके बारे में सोचना और याद करना एक उदास संगीत को सुनने जैसा था, उनके निर्मल जल में स्नान करने जैसा था। उनसे बात करना लेखक को कर्म के संकल्प बढ़ाना लगता था। वे रिश्ते बनाते तो उसको निभाते और भले ही कितना समय बीत जाये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
देवदारु की छाया में खड़े होने का अनुभव किसे होता था?
https://brainly.in/question/22352276
लेखक ने फादर को याद करते हुए अपनी भावना किन शब्दों में प्रकट किया है।
https://brainly.in/question/25430451
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○