लेखक के घर कौन-कौन-सी पत्रिकाएँ आती थीं?
Answers
Answered by
15
उत्तर :
लेखक के पिता गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित थे और आर्य समाज रानी मंडी के प्रधान थे। उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर भी कुछ पत्रिका नियमित रूप से आती थीं।लेखक के घर ‘आर्य मित्र’, ‘साप्ताहिक’, ‘वेदोदय’, ‘सरस्वती’, ‘गृहणी’ आदि के साथ साथ दो बाल पत्रिकाएं ‘बालसखा’ और ‘चमचम’ आती थी। इन बाल पत्रिकाओं में परियों, राजकुमारों , दानवों और सुंदर राजकन्याओं की कहानियां और रेखाचित्र होते थे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
10
____
लेखक को घर में शुरू से ही पढ़ने – पढ़ाने का माहौल मिला l उसके घर में नियमित रूप से पत्रिकाएँ आती थी, जिनमें मुख्य थी वेदोदम आर्यमित्र सप्ताहिक, सरस्वती, गृहिणी और दो बाल पत्रिकाएँ, खास लेखक के लिए आती थी बालसखा और चमचम जिनमें परियों, राजकुमारों दानवों और सुंदर राजकुमारियों की कहानियां और रेखाचित्र होते थे l
_____________
_____________
Similar questions