Hindi, asked by p4pari00, 5 months ago

लेखक के हामिद खाँ से किस प्रकार संबंध बने और उसने हिंदू मुसलमानों के संबंधों के बारे में हामिद खाँ को क्या बताया?​

Answers

Answered by GauravKiishore
10

Answer:

जब लेखक ने हामिद खाँ को यह बताया कि मालाबार (केरल) में हिन्दू-मुसलमान मिलकर रहते हैं, एक दूसरे के तीज त्योहार में शामिल होते हैं, उनमें दंगे न के बराबर होते हैं, भारत में मुसलमानों द्वारा पहली मस्जिद का निर्माण उसके राज्य में ही किया गया। हामिद खाँ को इन सब बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था। वह ऐसी अच्छी जगह को अपनी आँखों से देखना चाहता था।

Similar questions