Hindi, asked by satyampathak9010raj, 1 month ago

लेखक की क्या मनोदशा थी?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ लेखक की क्या मनोदशा थी ?​

✎... लेखक की मनोदशा बदहवास सी थी, क्योंकि लेखक के भाई ने उनको जो चिट्ठियां डाकखाने में डालने के लिए दी थीं, वह उसने अपनी शरारत के कारण लेखक कुएं में गिरा दी थीं।  कुएं में सांप था इसलिये कुएं से चिट्ठियां नहीं निकाल पा रहा था। उसे अपनी भाई द्वारा पिटाई का डर था। यदि उसके भाई को पता चल जाता कि उसने चिट्ठियां डाकखाने में नहीं डाली और गुमा दी तो उसके भाई द्वारा उसकी बेहद पिटाई होती। इसी बात का डर के कारण उसकी मनोदशा बदहवास हो गई थी और वह उसने इसी मनोदशा में कुएं के अंदर घुसकर साँप के बीच में चिट्ठियां निकालकर लाने का निर्णय लिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

लेखक के डंडे की विशेषताएं लिखिए |

https://brainly.in/question/32160387  

'साँप ने मानो अपनी शक्ति का सर्टिफिकेट सामने रख दिया था, पर मैं तो उसकी  योग्यता का पहले ही से कायल था' _ यह बात किस संबंध में कही गई है ?

https://brainly.in/question/19633960

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions