लेखक के खाना कहने के बाद हामिद खान ने जब पैसे नही लिए तो इससे हामिद की किस विशेषता का पता चलता है ?
Ch- हामिद खान Class 9 th
If u know the answer then only answer else reported no silly answer needed!!
no copied answer!!
Answers
Answered by
6
उत्तर:-
जब लेखक तक्षशिला के पौराणिक खंडहर देखने गया था तब वह हामिद खाँ के होटल में भोजन करने गया था| खाना खाने के बाद जब लेखक पैसे दे रहा था तब हामिद खाँ ने पैसे लेने से इंकार कर दिया|
उसने अपने व्यवहार से "अतिथि देवो भव" ( भारत की विशेष संस्कृति) की यादें ताजा करा दी| इससे हमें हामिद खाँ की उदारता एवं सौहार्द्रता के बारे में पता चलता है| वह भाईचारे के विचार रखता था|वह धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता था| उसका मानना था कि एक-दूसरे के धर्म, भाषा, रहन-सहन, आचार-विचार तथा सामाजिक मान्यताओं को नीचा दिखाने का प्रयास नहीं करना चाहिए।इन सबसे उसके मानवीयता वाले विचारों के बारे में पता चलता है|
_____________♣______________
Similar questions